हर मां-बाप अपने बच्चों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं, अपने बच्चे अच्छा करें उनका अच्छा विकास हो, उनमें अच्छे संस्कार हो ऐसा चाहते हैं परंतु वह कैसे करना वह नहीं जानते हैं।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पेरेंटिंग फॉर पीस अभियान के प्रेरक *श्री हसमुख पटेल* द्वारा लिए जाने वाले *पेरेंटिंग की पाठशाला* 6 वर्कशॉप की सीरीज से आपके अपने बच्चों के साथ बहुत ही बेहतरीन और खुशी भरे रिश्ते बनेंगे और आप अपने बच्चों के साथ मिलकर उनके बेहतरीन भविष्य के निर्माण के लिए सक्षम बनेंगे।
जो लोग पेरेंटिंग के ट्रेनर्स बनके इस क्षेत्र में योगदान करना चाहते हैं या प्रोफेशनल ट्रेनर के रूप में काम करना चाहते हैं उनके लिए भी यह बहुत ही अच्छा मौका है।
वक्ता : श्री हसमुखभाई पटेल (IPS)
दिनांक और समय : २२/१२/२०२० से हर मंगलवार शाम ९:०० बजे से १०:१५ बजे तक।
शुल्क : आपका मूल्यवान समय और बच्चों के लिए प्यार
श्रेणी में शामिल विशेष विषय
बच्चे का स्वीकार करके उसका विकास कैसे करें. (Acceptance) 22 December
बच्चों के साथ संवाद (Communication) 29 December
किशोर किशोरियों की परवरिश (Adolescent Parenting) 5 January
अनुशासन (Discipline) 12 January
खुशीभरे परिवार के माध्यमसे सक्षम बच्चे का निर्माण (Happy Family Able child) 19 January
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media) 26 January
इस श्रेणी में शामिल होने के लिए, आपको निम्न लिंक पर 21 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
रजिस्ट्रेशन लिंक: https://forms.gle/d7PD5EnuiEYjfmWs7